सहारनपुर, जून 5 -- ईद-उल-अजहा (बकराईद) के त्योहार को लेकर कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में मौजूद लोगों ने अपने सुझाव दिए। इस दौरान अधिकारियों ने शांतिपूर्वक त्योहार बनाने का आह्वान किया। साथ ही माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले असमाजिक तत्वों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बुधवार को कोतवाली में आयोजित बैठक में एसडीएम युवराज सिंह ने सभी त्योहार मिलजुलकर मनाने का आह्वान किया। कहा कि भारत सांझा संस्कृति का देश है इसलिए त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करते हैं। सीओ रविकांत पाराशर ने शासन की गाइडलाइन से अवगत कराते हुए सभी से ईद-उल-अजहा की नमाज सड़कों पर अदा न करने का आह्वान किया। साथ ही माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि पालिका की तरफ से साफ-सफाई का विशेष...