मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। एसएसपी सुशील कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को नगर और सिकंदरपुर थानेदार व सभी आईओ को तलब किया। थाने के पुलिस अधिकारियों के उन्होंने समीक्षा बैठक की। इसमें लंबित कांडों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि केस के अनुसंधान में गुणवत्ता रखनी है, ताकि इसके आधार पर आरोपितों को सजा मिल सके। लंबित मामलों में प्रभावशीलता के साथ कार्रवाई हो, ताकि आरोपितों पर कानून की पकड़ बन सके। दोनों थाने के थानेदारों को अपराध पर लगाम के लिए सख्त हिदायत दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...