दुमका, जुलाई 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला राष्ट्रीय जनता दल की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में संगठन को नए सिरे से मजबूत करने के लिए नए क्षमतावान लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीते दिनों सांगठनिक चुनाव की घोषणा के साथ नियमानुसार सारी कमेटी स्वतः भंग हो जाती है। इस प्रकार वर्तमान में जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष के अलावे कोई पार्टी पदाधिकारी नहीं है। किसी प्रकोष्ठ के भी कोई पदाधिकारी अभी दुमका जिला में नहीं है। वरीय नेता प्रवीर कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ लोग राजद के पदाधिकारी बन कर लोगों को दिग्भ्रमित कर दल को कमजोर करने का कार्य कर रहा है। ऐसे लोगों से वार्तालाप करने के लिए कमेटी द्वारा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के नेता बाबूराम हांसदा को अधिकृत किया...