सहारनपुर, दिसम्बर 2 -- कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देवबंद नगर समेत नागल और तल्हेड़ी क्षेत्र की दुकानों से चोरी किया गया सामान बरामद किया है। मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान थाना नागल के उमाही निवासी सरफराज, शाहरुख और रफीक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बाइक, एक इंवर्टर, तीन बैटरे, एक सफेद धातु का सिक्का और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद किया गया सामान नागल और तल्हेड़ी क्षेत्र की दुकानों से चोरी किया गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य सामान की बरामदगी भी की जाएगी। तीनों के खिलाफ देवबंद और नागल थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया कि गिरफ्तार चोरों ने 30 जुलाई को सुहागनी गांव निवासी डॉ. दीपांशु के तल्हेड़ी बुजुर्ग में स्थित मे...