मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की व्यवस्था आईसीसीसी भवन परिसर में की गई है। नामांकन शुरू होने के पहले दिन शुक्रवार को किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। हालांकि, कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी समेत तीन प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटाई। इनमें दो निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। नाजिर रसीद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के प्रतिनिधि पहुंचे थे। बहरहाल, दो दिनों में कुल सात नाजिर रसीद कट चुकी है। बीते गुरुवार को चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने रसीद ली थी। मुजफ्फरपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी की जिम्मेवारी नगर आयुक्त विक्रम विरकर को दी गई है। साथ ही मुशहरी अंचल के सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला सहायक रिटर्निंग अफसर बनाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...