बेगुसराय, सितम्बर 29 -- वीरपुर, निज संवाददाता। नगर विधायक कुंदन कुमार ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में 88 लाख की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसमें मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 5 योजना एवं सांसद निधि की एक योजना शामिल है। प्रखंड के गेनहरपुर पंचायत अंतर्गत खरमौली में दुग्ध समिति से 2 विद्यालय तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। यह सड़क 14 लाख 94 हजार से बनी है। जगदर पंचायत के वार्ड 1 पासवान टोला में 14 लाख 99 हजार 800 की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया गया। वहीं, पर्रा पंचायत के वार्ड 9 में रामरतन सिंह घर से पीडब्ल्यूडी सड़क तक पीसीसी रोड का शिलान्यास किया। इस पर 14 लाख 95 हजार व्यय होंगे। मैदाबभनगामा पंचायत में कालीचरण तांती घर से रामाकांत पासवान डेरा तक सड़क निर्माण कार्य होगा। इसपर 14 लाख 96 हजार ख...