सहारनपुर, मई 3 -- सहारनपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टॉप 10 में जगह बनाने वाले मेधावी छात्राओं को पटका पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। दरअसल कु.पलक मित्तल, कु.अंशिका सैनी एवं कु.प्रियांशी बंसल टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही थी। नगर विधायक नगर विधायक द्वारा उनके घर जाकर सम्मानित किया गया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, मंडल अध्यक्ष मनुज तायल, पूर्व महामंत्री अनेश शर्मा, वरिष्ठ नेता सर्विष्ट गुप्ता, पार्षद कुमारी ज्योति एवं पार्षद अनुज जैन,मंडल महामंत्री रामपाल सैनी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...