भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर। नगर विधायक अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत वार्ड संख्या 43 और 45 में दो सड़कों एवं नाले का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मोहल्लेवासियों ने नगर विधायक का स्वागत फूल-मालाओं से किया और कहा कि यह सड़क और नाला उनकी वर्षों पुरानी मांग थी, जिसकी पूर्ति से अब जलजमाव की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। नगर विधायक ने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहा हूं और आगे भी रहूंगा। मौके पर डॉ. जयशंकर ठाकुर, ई. रवि कुमार, राजेश कुमार सिंह, विद्याधर झा, गणेश मालाकार, पार्षद धीरज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...