मिर्जापुर, अगस्त 9 -- जिगना। नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने शनिवार को क्षेत्र के बबुरा गांव के परिषदीय विद्यालय में डेरा डाले बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर राहत सामग्री वितरण किया। यहां 25 परिवार अस्थाई बाढ़ शिविर में गुजर-बसर कर रहे हैं। रोजमर्रा के जरूरत का सामान मिलने पर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे खिल गए। फिर भी उन्हें आने वाले कल की चिंता सता रही है। उजड़े आशियाने में वापस लौटने पर चूल्हा कैसे जलेगा यह सोचकर उनके माथे पर चिंता की लकीरें खिंची हुई थी। इस दौरान भाजपा विधायक ने संकट की घड़ी में हर संभव सहायता का आश्वासन दिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान आनंद मोहन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पाठक,भरत सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...