मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर विधायक रंजन कुमार ने मानसून से पूर्व नालों की उड़ाही के लिए बुावार को नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने फरदो नाला सहित अन्य बड़े और छोटे नालों की उड़ाही कराने का आग्रह किया है। पत्र में जिक्र किया है कि उनको शहरी इलाके के विभिन्न वार्डों के निवासियों ने नालों के उफनाने की शिकायत की है। यह हालत तब है जबकि अभी मानसून आने में कई महीने बाकी है। ऐसे में मानसून के समय हालत नारकीय हो सकती है। इसके अलावा लोगों ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान नालों की नियमित साफ सफाई नहीं कराए जाने की भी जानकारी दी है। इसलिए समय रहते नालों की उड़ाही का विस्तृत योजना बनाकर उसपर अमल करने की जरूरत है। अभी से ही इसके लिए काम शुरू कर दिया जाना चाहिए, ताकि नालों की उड़ाही का काम मानसून से पहले पूरा किया जा सके। ...