सहारनपुर, फरवरी 19 -- सहारनपुर। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने बुधवार को नगर विकास मंत्री ए के शर्मा से मुलाकात कर नगर की मलिन बस्तियों के विकास संबंधित प्रस्ताव, कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण प्लांट के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की मांग की है। खास बात है कि नगर विधायक बजट सत्र में भाग लेने के लिए लखनऊ में ही हैं। राजीव गुम्बर ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से वार्ड एक, तीन, सात, 17,26, और 46 में मलिन बस्तियों के विकास कार्यो से संबंधित प्रस्ताव दिए और इन प्रस्तावों को मलिन बस्ती विकास योजना के तहत स्वीकृत कर धनराशि जारी करने और कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण संबंधी नगर निगम के लंबित प्रस्ताव पर शीघ्र अनुमोदन दिए जाने का अनुरोध किया। नगर विकास मंत्री ने सभी प्रस्तावों पर स्वीकृति का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...