सहारनपुर, अगस्त 5 -- सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक के बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। जिसमें नगर विधायक ने कई अहम मुद्दे उठाए। जिन पर सीएम ने हरी झंडी दिखायी। नगर विधायक राजीव गुंबर ने महानगर में स्थायी बस स्टैंड के निर्माण की बात रखी। मुख्यमंत्री को दिए पत्र में बताया कि आवास विकास परिषद की भूमि बस स्टैंड के लिए खरीदी गई है। उन्होंने जल्द से जल्द बस स्टैंड निर्माण शुरू कराने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत विभिन्न प्रस्ताव को स्वीकृत करने की मांग की। नगर निगम के अंतर्गत कई क्षेत्रों में कराए जाने के प्रस्ताव दिए। नगर विधायक ने रामबाग चिलकाना रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर, गोटेश्वर महादेव मंदिर, श्री महादेव मंदिर, गोपाल मंदिर के स...