मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुशहरी, हिसं। विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए मुजफ्फरपुर जिले के नगर विधानसभा-94 और बोचहां विधानसभा-91 में बीएलओ की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। मंगलवार को बीडीओ सह एआरओ मुशहरी चंदन कुमार ने बताया कि नगर विधानसभा में 330, और बोचहां विधानसभा के मुशहरी प्रखंड में 182 और बोचहां प्रखंड में 106 बीएलओ कार्य में लगाये गए हैं। सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक प्रारूप दे रहे हैं। दस्तावेज के साथ फॉर्म भरवाकर वापस जमा कर रहे हैं। सभी गणना पत्रक 26 जुलाई तक जमा करने का निर्देश दिया गया है। सभी बीएलओ को प्रतिदिन 300 मतदाताओं से दस्तावेज एकत्र करने का लक्ष्य दिया गया है। मौके पर ही दस्तावेज लेकर फॉर्म भरवाने और जमा करने का निर्देश है। हर बीएलओ को सहयोग के लिए दो अतिरिक्त कर्मी दिए गए हैं। बीएलओ जहां भी जाएंगे, वहां ...