रामपुर, जनवरी 8 -- एसडीएम सदर गौरव कुमार ने गुरुवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु प्रभावी रणनीति बनाए जाने के क्रम में खुशबू गार्डन पक्षी विहार में विधानसभा क्षेत्र 37 रामपुर के समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया। जिसमें ऐसे मतदाताओं के मामलों में, जिन्होंने अपने गणना प्रपत्र में स्वयं अथवा अपने संबंधी का वर्ष 2003 की मतदाता सूची का विवरण उपलब्ध नहीं कराया है, नोटिस निर्गत करने की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, नाम विलोपन हेतु फार्म-7, विवरण संशोधन हेतु फार्म-8 तथा प्रवासी मतदाताओं द्वारा फार्म-6। भरने की प्रक्रिया पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। तहसीलदार सदर, संबंधित एईआरओ, बीएलओ एवं सुप...