मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- विधानसभा क्षेत्र मुरादाबाद नगर की विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्पोर्ट स्टेडियम रामगंगा विहार में होगा। जिसमें एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, जूड़ो, बैटमिन्टन, वेट लिफ्टिंग एवं फुटबाल की प्रतियोगिताएं बालक व बालिका वर्ग में होंगी। खेलस्पर्धा सबजूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की जाएगी। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी भगवान दास ने मंगलवार को बताया कि प्रतियोगिता में मुरादाबाद शहर विधान सभा क्षेत्र के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है। इच्छुक खिलाड़ी दिनांक 26 नवंबर को प्रातः 10 बजे स्टेडियम पहुंचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...