देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर विकास सचिव व नोडल अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में व्यापारियों ने प्रत्येक थाने पर व्यापारियों की समस्याओं को सुनने हेतु एक अलग व्यापारी सहायता बूथ की स्थापना करने, कसया ढाला रेलवे क्रॉसिंग पर तत्काल अंडरपास का निर्माण कराया जाए, नगर पालिका द्वारा मनमाने ढंग से बढ़ाए गए करों पर रोक लगाई जाए दुकानों पर जलकर समाप्त किया जाय। ठगी एवं धोखाधड़ी जैसे मामलों को सिविल मानकर टालना अन्याय है, ऐसे मामलों में अपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। इस मामले में एक ठगी का खुलासा भी किया की एक व्यक्ति हर्ष चक्र...