संभल, फरवरी 17 -- मोहल्ला घटिया गेट वार्ड नंबर 13 में कुछ 15 दिसंबर को सड़क डाली गई थी। सभासद लगातार सड़क निर्माण में मानक अनुरूप सामग्री न लगाने की शिकायत करते आ अरहे थे। इसके बाद भी सड़क डाल दी गई। सभासद ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की। अब सड़क निर्माण की जांच के आदेश दिए गए हैं। मोहल्ला घटिया गेट में जयसिंह की दुकान से लेकर विनोद लाला की दुकान तक 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सड़क डाली गई थी। इस सड़क का निर्माण पीडब्लूडी व कार्यवाहक जेई नगरपालिका की देखरेख में कराया गया। वार्ड के सभासद शिव कुमार सैनी लगातार कि सड़क का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। इसके निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही है। सभासद के लगातार शिकायत करने के बाद भी सड़क डाल दी गई। जिसके चलते एक माह बाद सड़क क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गई। इसकी शिकायत सभासद...