पटना, फरवरी 2 -- पटना मेट्रो के निर्माणाधीन विश्वविद्यालय स्टेशन का रविवार को नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। उनके साथ अपर सचिव वर्षा सिंह, डीएमआरसी के पीडी अजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। उन्होंने विश्वविद्यालय से पीएमसीएच मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाले टनल का निर्माण कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश डीएमआरसी को दिया। निरीक्षण के दौरान वे पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को मानक के अनुसार तेजी से पूरा करने को कहा। उन्होंने काम के दौरान यात्री सुरक्षा और सुविधा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों के स्थिति देखी और वहां काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...