सुल्तानपुर, जून 2 -- बसस्टेशन-बढ़ैयाबीर मार्ग कायाकल्प के लिए हुआ भूमिपूजन 96 लाख रुपए की धनराशि से होगा निर्माण, समस्या होगी कम सुलतानपुर,संवाददाता। नगर का चौमुखी विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। शहर के अंदर ऐतिहासिक विकास कराया जा रहा है। विकास में गुणवत्ता से कहीं पर भी समझौता नहीं किया जाएगा। शहर के विकास में धन की कमी कहीं आड़े नहीं आने पाएगी। यह बातें रविवार को सुबह बढ़ैयाबीर मंदिर के सामने बस स्टेशन-एसपी आवास मार्ग भूमि पूजन के समय नगर पालिका चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल ने कही। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि लगभग 400 मीटर के लम्बा मार्ग रखरखाव के अभाव में बदहाल हो गया था। नागरिकों की काफी लम्बे समय मार्ग व नाला निर्माण कराने की मांग चली आ रही थी। जिसको देखते हुए मार्ग निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन ने मार्ग व नाली निर्माण के...