किशनगंज, अगस्त 30 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार के किशनगंज आगमन पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान श्री पटेल ने ठाकुरगंज नगर के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को मंत्री के समक्ष मजबूती से रखा और नगर को विकास योजनाओं में प्राथमिकता देने का अनुरोध किया। उन्होंने साफ-सफाई, जल जमाव, सड़कों की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था और नगर के सौंदर्यीकरण जैसे विषयों पर विशेष ध्यान आकर्षित कराया। मंत्री श्री कुमार ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और ठाकुरगंज को सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने का भरोसा जताया। मुख्य पार्षद की पहल को लेकर नगरवासियों में आशा और उत्साह की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...