महाराजगंज, मई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा निवासी भाजपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अमरेंद्र मणि पांडेय ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने मिठौरा को नगर पंचायत बनाने की मांग की है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि नगर विकास मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। बताया कि मिठौरा में ब्लॉक कार्यालय, सीएचसी, तीन से चार इंटर कॉलेज, बैंक, कृषि रक्षा इकाई आदि है। उन्होंने बताया कि इसके पहले उन्होंने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को पत्र के माध्यम से नगर पंचायत बनाने का मांग की थी। ब्रिटिश काल से मिठौरा पुरानी बाजार है, जिसे नगर पंचायत घोषित करने के लिए 1993 से ही यहां की जनता क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मांग करती चली आ रही है। इसी के साथ उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्र...