पटना, जून 28 -- पटना नगर निगम की उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी ने शनिवार को नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। उनके साथ वार्ड पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों का शिष्टमंडल भी मौजूद था। उन्होंने बिहार नगरपालिका अधिनियम ,2007 की धारा 19 के अंतर्गत समेकित नियत (मासिक) बैठक भत्ता में सम्मानजनक वृद्धि का अनुरोध किया । उपमहापौर ने बताया कि महापौर, उपमहापौर तथा पार्षदों को क्रमश: 12,000,10,000 और 2,500 रुपये वर्ष 2017 से मिल रहा है। उपमहापौर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इस भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया। उपमहापौर रेशमी ने नगर विकास मंत्री को पड़ोसी राज्य झारखंड और उत्तर प्रदेश की तुलना में बिहार के समेकित नियत (मासिक) भत्ते बहुत कम होने की बात कही। उन्होंने इस संदर्भ में प्रस्ताव पारित कर बिहार सरकार को भेजे जाने से अवग...