मऊ, मई 6 -- मऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार सुबह पैतृक गांव काझाखुर्द में दो दर्जन से अधिक लोगों की शिकायतों को सुनते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित समस्या के समाधान का निर्देश जारी किया। साथ ही कैबिनेट मंत्री ने लोगों को ऑनलाइन जनसुनवाई के बारे में भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने लोगों से संभव की ऑनलाइन जनसुनवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नगर विकास और बिजली से सम्बंधित शिकायतों की जनसुनवाई करके समस्या का समाधान किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...