लखनऊ, अगस्त 2 -- नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को विधान सभा सत्र और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर विधान सभा परिसर व आसपास के क्षेत्रों में चल रहे जल निकासी सहित अन्य साफ-सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि विधान सभा एक ऐतिहासिक भवन है। इसमें और सड़क के बीच कोई ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। विधानसभा के पिछले सत्रों में परिसर के अंदर जल भराव की स्थिति देखकर नगर निगम लखनऊ को इसका पूर्ण समाधान निकालने के लिए निर्देश दिया था। नगर निगम व लोक निर्माण विभाग ने मिलकर परिसर के सब तरफ नालों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया की इस वर्ष की बरसात में अब तक विधानसभा और सचिवालय परिषद में बाहर से पानी नहीं गया है। इसके कारण परिसर के अंदर जलभरा...