किशनगंज, अगस्त 30 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी नगर निकायों (नगर परिषद, किशनगंज एवं नगर पंचायत, बहादुरगंज, ठाकुरगंज तथा पीआखाली) अंतर्गत कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुल Rs.16 करोड़ की लागत से संचालित योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन माननीय मंत्री द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहरी विकास को प्राथमिकता देते हुए नागरिकों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। किशनगंज जिला अंतर्गत नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, सड़क एवं नाली निर्माण समेत अन्य शहरी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लि...