धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद लुबी सर्कुलर रोड यूथ क्लब सेवा समिति के 51वें दुर्गोत्सव का शुभारंभ शनिवार को नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने किया। मंत्री ने आयोजन समिति की महिलाओं को पूजा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए बधाई दी। भव्य आयोजन के लिए समिति की प्रशंसा की। मौके पर सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, झामुमो की केंद्रीय सदस्य सह केंद्रीय मीडिया पेनेलिस्ट डॉ नीलम मिश्रा, समिति के अध्यक्ष चंदन चटर्जी, सचिव सम्राट चौधरी, जिला बीस सूत्री सदस्य राजू प्रमाणिक, समाजसेवी बिजय झा, एसके लायक, एसके मुख़र्जी, टीके चौधरी, टीके मुख़र्जी, रीता मुख़र्जी, अंजना मुख़र्जी, रीना दे, पियाली पाल, हिना चटर्जी, आरके सहाय, एके राय, देबाशीष चौधरी, मिथिलेश यादव, शिल्पी चौधरी, मृत्युंजय मं...