पटना, सितम्बर 20 -- नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को कानूनी नोटिस भेजा है। यह कार्रवाई तेजस्वी यादव द्वारा उन पर लगाए गए नकली दवा के उत्पादन और बिक्री के आरोपों के बाद की गई है। इसमें उन्होंने कहा है कि 15 दिनों में तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, अन्यथा उनके विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। नोटिस में कहा गया है कि तेजस्वी यादव के बयान झूठे और मानहानिकारक हैं। जीवेश कुमार ने अपने वकील के माध्यम से भेजे गए नोटिस में स्पष्ट किया है कि यह मामला 'सिप्रोफ्लोक्सेसिन' दवा से जुड़ा है। मंत्री ने बताया कि इस मामले में उन्हें पहले ही अदालत में सत्र न्यायाधीश द्वारा राहत मिल चुकी है, इसके बावजूद तेजस्वी यादव ने उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है। मंत्री जीवेश कुमार ने तेजस्वी यादव से मांग की है कि वे...