औरैया, नवम्बर 5 -- नगर पंचायत बिधूना क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने की मांग को लेकर बुधवार को राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य और नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा लखनऊ स्थित नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की विभिन्न मूलभूत आवश्यकताओं को जल्द पूरा कराए जाने की मांग की। ज्ञापन में नगर के विभिन्न वार्डों में जलनिकासी के लिए नाली निर्माण, पेयजल सुविधा को बेहतर बनाने के लिए वाटर कूलर, वाटर टैंकर उपलब्ध कराने तथा तालाबों के सौंदर्यीकरण और उपवन योजना के तहत पार्क निर्माण जैसी प्रमुख मांगें शामिल रहीं। प्रतिनिधिमंडल ने नगर में बढ़ती जनसंख्या के साथ नागरिक सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता पर भी ध्यान आकर्षित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श मिश्रा ने बताया कि प्रस्तावित विकास ...