पीलीभीत, मई 8 -- पूरनपुर। पूरनपुर चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से उनके आवास पर भेंट की। उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुलाकात के दौरान नगर के विकास कार्यों से सम्बंधित 10 करोड़ की कार्य योजनाओं के प्रस्ताव भी दिए। साथ ही पूरनपुर नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका घोषित करने के लिए निवेदन किया। मंत्री पालिकाध्यक्ष को आश्वासन दिया है कि वह पूरनपुर में हो रहे विकास कार्यों को गति देने में पूर्ण सहयोग करेंगे। प्रस्तावों के अंर्तगत शहर को बारिश के दौरान जलभराव से बचाने के लिए नालों का मुख्य प्रस्ताव है, इसमें कहा गया हैकि यह नाले शहर से बाहर तक जाएंगे इसके लिए पांच करोड रुपये की मांग की गई। इसके अलावा अन्य विकास के प्रस्ताव दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...