बरेली, अक्टूबर 11 -- नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को जीआईसी स्थित स्मार्ट सिटी के ऑडोटोरियम से 49.32 करोड़ की 130 योजनाओं का रिमोट से शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि बरेली में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। साल के अंत तक यहां सब कुछ चमकता दिखेगा। मंत्री शुक्रवार की रात सर्किट हाउस पहुंचे थे। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। नगर विकास मंत्री सुबह करीब 11:30 बजे के बाद ऑडोटोरियम में ही आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कहा कि बरेली में प्लानिंग के साथ काम हो रहा है। विकास कार्यों में सभी जनप्रतिनिधियों का योगदान है। एक बजे के करीब आधुनिक राइफल क्लब का शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने मंच से कहा कि मेयर डॉ. उमेश गौतम और नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य और मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने कड...