धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद / प्रमुख संवाददाता । बारामुड़ी पीएम आवास योजना के लाभुकों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई। राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू बारामुड़ी आवासीय परियोजना का उदघाटन करने शुक्रवार को धनबाद पहुंच रहे हैं। बारामुड़ी में बने 320 पीएम आवास के लाभुकों को चाबी सौंपते हुए उनका गृहप्रवेश कराया जाएगा। एक साल के लंबे इंतजार के बाद लाभुकों को घर की चाबी मिलने जा रही है। नगर विकास मंत्री के कार्यक्रम को लेकर नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने गुरुवार को समीक्षा बैठक करते हुए विभागीय अधिकारियों के बीच काम का बंटवारा किया। मंत्री सुदिव्य सोनू दोपहर साढ़े तीन बजे धनबाद के सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वहां से चार बजे बारामड़ी पहुंचकर लाभुकों को चाबी सौंपेंगे। वहां से निकलकर न्यू टाउनहॉल पहुंचकर लाभुकों को संबोधित करेंगे। नगर विकास मंत्री 15 ला...