कुशीनगर, मई 9 -- कुशीनगर। प्रदेश सरकार के नगर विकास, शहरी समग्र विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का 9 मई को शाम 6 बजे नगर पंचायत मथौली पहुंचेंगे। यहां वह नगर पंचायत कार्यालय, नगर विकास की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम कुशीनगर में करेंगे। दूसरे दिन 10 मई को 9.30 बजे से भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। 10 बजे से निराश्रित पशु आश्रय स्थल कुशीनगर के गौ शाला का निरीक्षण करेंगे। नगर विकास विभाग की सभी नगर निकायों में संचालित योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर में 12 बजे गेंदा सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय बरवा राजापाकड़ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू गेंदा सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वहीं जनसभा को संबोधित करने के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...