कटिहार, जून 25 -- मनिहारी नि स मंगलवार को नगर के एक निजी स्थल पर मुस्लिम समुदाय के लोगो की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मोहर्रम कमिटी का चुनाव करना था। जिसमे सबसे पहले आपसी चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से मोहर्रम कमिटी का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमे अध्यक्ष मो मन्ना, उपाध्यक्ष मो जमील अंसारी, सचिव मो जावेद, उपसचिव मो साजिद, कोषाध्यक्ष सह पीर मजार के खादीम मंजर सफी तथा प्रवक्ता मो आलमगीर को सर्वसम्मति से पद की जिम्मेदारी दी गई है। आलमगीर ने बताया कि मोहर्रम कमिटी का मुख्य उद्देश्य मोहर्रम के दौरान शांति कायम करना है। कमिटी के सहयोग से मुस्लिम समुदाय की खामियों को दूर किया जाएगा। मौके पर मो आजाद, जावेद, मो कैश ,तोहिद, मो करीम,शेख अजाबुल आदि लोग बैठक मे मुख्य रूप से शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...