बदायूं, अगस्त 21 -- नगर में कन्हैया जी की पालकी धूमधाम से निकाली गई। पालकी की शुरुआत श्री शिव भोले बाबा धाम मंदिर से हुई। पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने राधा कृष्ण की आरती उतारी और धर्मध्वजा लेकर अगवानी कर पालकी की शुरुआत कराई। शोभायात्रा मोहल्ला साहूकारा, घास बाजार, मेन बाजार, अलापुर चौराहा, होली चौक मंदिर चुन्नी लाल, शिव कुटी, सातवाल चौक, मियाजान तिराहा, गढ़ी पश्चिमी, बाल्मीकि बस्ती, राठौर बस्ती होती हुई श्री शिव भोले बाबा धाम पर समाप्त हुई। इस दौरान कान्हा के भजनो पर भक्त रंग ग़ुलाल उड़ाकर नाचते झूमते और जय कन्हैया लाल के जयघोष करते नजर आये। लोगों ने पालकी में शामिल भक्तों के लिए शीतल जल, फल आदि की व्यवस्था की। शोभायात्रा का महिलाओ ने घर की छतो से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया व कान्हा जी की आरती उतारी। शोभायात्रा मे एसओ अलापुर उदयवीर सिंह, ...