फिरोजाबाद, नवम्बर 4 -- फिरोजाबाद। अष्टांनिका पर्व के दौरान नगर में जगह जगह जैन मंदिरों में सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर जैन समाज के तमाम श्रद्धालु धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हैं। मंदिर परिसर श्रीजी के जयकारों से गूंज रहे हैं। नगर में इंद्रा कॉलोनी स्थित आदिनाथ जिनालय पर मुनि अमित सागर के निर्देशन में 10 दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। इसी क्रम से मंगलवार को प्रातः इंद्र स्वरूप पुजारियों ने नित्य नियम अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन भक्ति भाव से किया। विधान प्रारंभ हुआ जिसमें सभी भक्तों ने मिलकर श्रीजी के समक्ष 512 अर्ध समर्पित किए। विधान में नगर के अलावा दूर दराज से आए जैन समाज के अनेक भक्तों ने धर्मलाभ प्राप्त किया। सायं कालीन धर्मस...