चंदौली, दिसम्बर 7 -- चंदौली, संवाददाता। नगर में जल निकासी के लिए सीवर सिस्टम की व्यवस्था नहीं होने से नगरवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। पुरानी बाजार में स्थित बना मुख्य नाले से पानी निकासी के लिए पक्कीकरण को धनराशि जारी होने के बाद भी कार्य नहीं किया जा रहा है। इससे खुले नाले से हर समय गिरने का भय बना रहता है। शनिवार को पास में मकान बनवाने के लिए रखी गई सिमेंट मिक्चर मशीन नाले में गिर गई। संजोग अच्छा रहा कि मजदूर बाल-बाल बच गए। अन्यथा कोई अनहोनी होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। इसके बावजूद इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर के वार्ड नंबर 14 निवासी मुश्ताक खान ने बताया कि पुरानी बाजार की तरफ मुख्य नाले से जलनिकासी की व्यवस्था की जाती है। इसका पानी ड्रेन में जाकर गिरता है। हालांकि वर्तमान समय में नाला कुछ जगहों पर अवरुद्ध ह...