मेरठ, जनवरी 4 -- हस्तिनापुर। मंडलायुक्त के निरीक्षण के पश्चात तहसील प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। शनिवार को एसडीएम मवाना ने नगर पंचायत पहुंचकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने व अन्य कार्यों को लेकर निर्देश दिए। महाभारतकालीन ऐतिहासिक नगरी को पर्यटन के क्षेत्र मे वैश्विक स्तर पर चमकाने के लिए सरकार का प्रयास जारी है। एक सप्ताह पूर्व ही मंडलायुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने नगर के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया था। उसी क्रम में शनिवार को एसडीएम मवाना संतोष कुमार सिंह नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सफाई नायक संजय से नगर के मुख्य द्वार से लेकर मुख्य मार्ग के दोनों ओर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, सड़क किनारे पड़ी रोड़ी, डस्ट आदि न पड़ा मिले, कूड़ा करकट आदि भी सड़क के किनारे न दिखाई दे इसके आदेश दिए...