शाहजहांपुर, दिसम्बर 15 -- नगर में कड़ाके की ठंड के बीच अब तक अलाव नहीं लगाए गए हैं, जबकि नगर पंचायत ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। रविवार सुबह परौर मोड़ पर दिल्ली से कई बसें पहुंचीं। ठंड से कांप रहे यात्रियों को फल विक्रेता ने निजी तौर पर आग जलाकर राहत दी। इसी दौरान नोएडा से लिलवां गांव जा रहे दंपति को भी दुकानदार ने अलाव लगाकर ठंड से बचाया। कुछ ही समय बाद दंपति अपने गांव चले गए। नगर में शिव मंदिर, परौर तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड, नई सब्जी मंडी और पुराना बाजार समेत पांच स्थान अलाव के लिए चिन्हित किए गए हैं, लेकिन आदेश के बावजूद अब तक किसी भी स्थान पर अलाव नहीं लगाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...