हापुड़, सितम्बर 10 -- श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी के 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी समागम को समर्पित 21 अगस्त को आसाम से प्रारंभ हुआ महान नगर कीर्तन गढ़मुक्तेश्वर से प्रारंभ होकर बुधवार को सिंभावली शुगर मिल, महाराजा फार्म हाउस होते हुए हापुड़ बाईपास पर बने नव निर्मित गुरूद्वारा श्री गुरु तेगबहादर साहिब में पहुंचा। जहां हापुड़ की समूह संगत एवं एसजेएस मोटर्स हापुड़ द्वारा इस महान शहीदी नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया। नगर संकीर्तन गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ तिराहा स्थित श्रीगुरू तेगबहादुर गुरूद्वारा साहिब पहुंचा। यहां से बुलंदशहर रोड होते हुए नगर संकीर्तन बुलंदशहर, अलीगढ़ हाथरस होते हुए आगरा को रवाना हुआ। इसका रात्रि विश्राम गुरुद्वारा गुरु का ताल आगरा में होगा। ततारपुर में जिला जज सरदार गुरुप्रीत सिंह, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्...