हापुड़, जुलाई 13 -- श्रीचंडी मंदिर में शिव महापुराण कथा का रविवार को हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ हुआ। कथा से पूर्व नगर में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। कथा का आयोजन 13 जुलाई से 20 जुलाई तक किया जाएगा। कथा के शुभारंभ से पहले नगर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। पंडित धर्मेंद्र कौशिक द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं से सिर पर कलश रखकर शिवपुरी स्थित शीतला माता मंदिर से यात्रा की शुरुआत की। बैंड-बाजों की धुन पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। ऐसा लग रहा था कि हापुड़ में ही मिनी वृंदावन बस गया हो। कलश यात्रा जिन स्थानों से होकर निकली, वहां भक्तों ने यात्रा का स्वागत किया। कथावाचक पंडित मोहित भारद्वाज ने कथा का शुभारंभ किया। इस मौके पर जय प्रकाश शर्मा, सुरेश चंद बंसल, विकास गुप्ता, संजीव गोयल, कपिल कुमार, प्रशांत गर्ग, ...