बलरामपुर, नवम्बर 22 -- बलरामपुर,संवाददाता। नगर पालिका परिषद में चेयरमैन डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू की अध्यक्षता में सभासदों की बैठक हुई। इसमें एडीएम ज्योति राय,एसउीएम हिमांशु गुप्ता भी मौजूद रहे। चेयरमैन ने सभी सभासदों से नगर क्षेत्र में शत-प्रतिशत गणना पत्रक वितरण व उसको जमा कराने के लिए सहयोग की अपील की गई। चेयरमैन ने कहा कि अभियान को बूथ स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने,दायित्वों के विभाजन और समयबद्ध कार्रवाई की बात कही। एडीएम ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण एक सतत प्रक्रिया है। पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। प्रत्येक सभासद अपने-अपने वार्ड में घर-घर टीमों को सहयोग दें,ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए।एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रणाली की आधारशिला है। सभी कर्मच...