गाजीपुर, दिसम्बर 24 -- गाजीपुर। डूडा विभाग के अधिकारी ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत के सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत में योजना का विस्तार भारत सरकार द्वारा कर दिया गया है। इस योजना के तहत नगर निकायों में व्यापार करने वाले स्ट्रीट वेण्डर्स को प्रथम ऋण की धनराशि रूपया 15000, द्वितीय ऋण की धनराशि रूपया 25000, तृतीय ऋण की धनराशि 50000 एवं अंतिम ऋण प्राप्त करने के बाद केडिट कार्ड से भी लाभान्वित किया जायेगा। जनपद गाजीपुर के शहरी क्षेत्र में आकर व्यापार करने वाले स्ट्रीट वेण्डर्स को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने नगर निकाय कार्यालय से सम्पर्क अथवा कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा गाजीपुर में आकर अपना आवेदन करा सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...