बगहा, नवम्बर 13 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। रामनगर को नगरीय क्षेत्र का दर्जा मिलने के लगभग चार दशक के बाद भी वेडिंग जोन की व्यवस्था नही हो सकी। शहर के फुटपाथी दूकानदारों को नगर प्रशासन के स्तर पर वेडिंग जोन की सुविधा अब तक उपलब्ध नही कराई जा सकी हैं। जिससे शहर में सड़कों पर ही ठेला व रेहड़ी लगाकर व्यवसाय का संचालन किया जाता है। जिसके कारण आवागमन के दौरान वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह सड़क जाम का कारण भी बनता हैं। सबसे ज्यादा परेशानी सड़क के दोनों तरफ लगने वाले ठेलों से है। रैली बाजार से लेकर भगत सिंह चौक तक दोनों तरफ खड़ा होने वाले ठेलों की संख्या सैकड़ों में है। सबसे बुरी स्थिति रामरेखा सड़क पुल, सरयू सिंह चौक, थाना मोड़ में होती हैं। जहां सड़कों पर अतिक्रमण कर ठेला खड़ा कर व्यवसाय करने से सड़क पर चलना आम लोगों के लिए कठिन होता जा र...