बरेली, सितम्बर 23 -- बिशारतगंज। मंगलवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित की गई जिसमें तीन करोड़ के प्रस्ताव पास किए गए हैं। मंगलवार को चेयरमैन की अध्यक्षता में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी 12 वार्डों के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में नगर के विभिन्न वार्डों में विकास के लिए तीन करोड के प्रस्ताव पास हुए। जिनमें चारागाह की भूमि पर गौशाला के निर्माण, वार्ड नंबर दो में पार्क के सौंदर्यकरण, आठ में श्मशान भूमि के सौंदर्य करण तथा नगर के विभिन्न वार्डों में सड़कों के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में वार्ड दो की सभासद माया देवी ने सवाल उठाया कि उनके वार्ड में नाला बंद होने से जलभराव रहता है जिसमें लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस पर ईओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रस्ताव बन गया है जल्द ही समस्या द...