गाजीपुर, नवम्बर 23 -- दिलदारनगर। स्थानीय बाजार में पार्किंग व्यवस्था की कमी के कारण जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। खरीदारी के लिए आने वाले लोग अपने वाहन सड़क किनारे अनियमित रूप से खड़ा कर देते हैं, जिससे सड़क संकरी हो जाती है और आवाजाही बाधित होती है। बाइक और चारपहिया वाहनों की भीड़ के चलते अक्सर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। व्यापारियों का कहना है कि पार्किंग नहीं होने से ग्राहकों को भारी परेशानी होती है और कई बार छोटी-मोटी झड़पें भी हो जाती हैं। स्कूल समय और शाम स्थिति ज्यादा गंभीर हो जाती है। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत से बाजार क्षेत्र में व्यवस्थित पार्किंग स्थल बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...