गंगापार, सितम्बर 7 -- कस्बा भारतगंज की गलियों व मुख्य मार्गों पर नीचे लटकते जर्जर विद्युत तार लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। नगर के कई इलाकों में तार या तो नीचे लटक रहे हैं या खम्भे टेढ़े हो गए हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। फूलसागर तालाब स्थित ट्रांसफार्मर से गारोपुर तक विद्युत सप्लाई ले जाने वाले तार कई स्थानों पर नीचे झूल रहे हैं। वहीं मोहल्ला चिकान से त्रिमुहानी मार्ग तक तारों की स्थिति बेहद खराब है। इसके अलावा बुड्ढी मैया से त्रिमुहानी होकर गोला बाजार तक जाने वाले अति व्यस्त मार्ग पर वर्षों पुराने जर्जर तार टंगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इन्हें समय रहते नहीं बदला गया तो बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।समाजसेवी रवि भूषण द्विवेदी ने कहा कि "बुड्ढी मैया-त्रिमुहानी से गोला बाजार तक तारों को तत्काल...