मुरादाबाद, अप्रैल 8 -- नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में नगर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और बरसात से पहले नालों की सफाई करने समेत कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष इरफान सैफी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने किया। पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी ने सदन में प्रस्ताव रखा कि बरसात शुरू होने से पहले नालों की सफाई होना बेहद जरूरी है ताकि लोगों को जल भराव की परेशानी का सामना न करना पड़े। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया गया। कुड़का नाला को नगर के मध्य पक्का करने का प्रस्ताव सदन में रखने पर इसका करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। सदस्यों आसिफ सैफी, राकेश दानव, मुजीबुर रहमान अंसारी ने कहा कि कुड़का नाला से यदि अतिक्रमण हट जाए और यह नगर के बीच से पक्क...