बक्सर, मई 5 -- फोटो संख्या- डुमरांव, निज संवाददाता। नगर को स्वच्छ रखने के लिए नप ने 160 डस्टबिन की खरीददारी की है। पहले से रखा डस्टबिन टूट चुके थे। जिससे कूड़े सड़क तक पसर जाता था। रोड पर कूड़ा फैलने से हवा के झोंके और वाहनों के परिचालन से धुल उड़कर लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित कर रहा है। वहीं, पर्यावरण के लिए खतरा बन रहा था। लिहाजा, नप ने हर चौक-चौराहों पर रखने के लिए डस्टबिन की खरीददारी की है। नया डस्टबिन स्टैंड में लगा होगा। जो घुमावदार होगा। इसमें घर से निकाला कूड़ा असानी से डाला जा सकता है। इसे नगर के हर गली के मोड़ पर रखा जाएगा। ताकि, महिलाओं और बच्चों को कूड़ेदान में कूड़ा रखने में कोई परेशानी न हो। मालूम हो कि, डस्टबिन नहीं होने से लोग घर और दुकानों का कूड़ा जहां-तहां फेंक देते थे। ऐसे में कूड़ा रोड पर फैलकर आने-जाने वाले लोगों के ...