मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत रविवार को नगर में महिला पुलिसकर्मियों ने जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली। रैली के जरिए महिओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाई गई। मिशन शक्ति बाइक रैली को एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना कराई। इसमें महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जागरूकता फैलाई। बाइक रैली में 100 महिला पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा 50 स्कूटी पर सवार होकर पुलिस लाइन से रैही को प्रारंभ किया तथा नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़री और जनता के बीच महिला सुरक्षा व जागरूकता का संदेश लेकर पहुंची। इस दौरान महिलाओं को उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों 1090, 181, 112, 1930, 1076, 102, 101, 108, 1098 की जानकारी दी गई। पंपलेट वितरण व पोस्टर प्रदर्शन द्वारा ...