शामली, फरवरी 4 -- नगर के मुख्य बाजार में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में पुलिस ने ग्रामीण महिलाओ को जागरुक करते हुए उनके अधिकारों एवं साइबर क्राइम व डिजिटल अरेस्ट के बारे में जागरूक किया। महिला सिपाही ने ग्रामीण महिलाओं को गुड टच और बेड टच के बारे में बताया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं लड़कियों एवं बच्चों को लगातार जागरूक करने का काम किया जा रहा है। थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना के निर्देशन मे थाना पुलिस टीम ने थानाभवन नगर मे स्थित बाजार चौंक में महिलाओं युवतियों तथा छात्राओं की बैठक का आयोजन करके महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सरकार महिलाओं को लेकर जागरूक है एवं उनसे संबंधित अपराधों चाहे वह घरेलू हिंसा यौन हिंसा या अन्य किसी प्रकार का अपराध हो उसको लेकर काफी सजग...